Alirajpur News: बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

874
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

रिजवान खान की रिपोर्ट

आलीराजपुर: जिले के आजाद नगर (भाभरा) थाना के ग्राम कासट रोड़ फलिया में एक 15 वर्षीय बालिका ने अपने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा ने बताया की नानबु पिता नरसिंग उम्र 55 वर्ष निवासी कासट द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सपुर्द किया गया।

मृतक के पिता ने बताया कि बालिका की दिमागी हालात ठीक नही थी। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।