भोपाल में युवक ने की खुदकुशी, फांसी से झूलता मिला शव

पिता से की थी आख़िरी बार बात, दोस्त ने पहुंचकर देखा भयावह नज़ारा

330
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

भोपाल में युवक ने की खुदकुशी, फांसी से झूलता मिला शव

BHOPAL: राजधानी के कमलानगर थाना क्षेत्र स्थित गीतांजलि कॉम्प्लेक्स में 24 वर्षीय युवक ने रविवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान आष्टा निवासी विशाल चौहान के रूप में हुई है। वह भोपाल में किराए के कमरे में रहकर एमपी नगर की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी में काम करता था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद ली है और परिवार को परेशान न करने की बात लिखी है।

**एक्सीडेंट के बाद से था मानसिक दबाव**

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को विशाल का सड़क हादसा हुआ था। तब से वह नौकरी पर नहीं जा रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी वजह से वह मानसिक दबाव में था।

**पिता से पैसों की हुई थी बात**

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उसने अपने पिता से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। बातचीत के दौरान उसने आर्थिक तंगी का जिक्र किया, जिसके बाद पिता ने यूपीआई से एक हजार रुपये भेजे। पिता ने पूछा कि क्या उन्हें भोपाल आना चाहिए, तो विशाल ने आश्वासन दिया कि वह सोमवार को खुद आष्टा आ जाएगा।

**दोस्त ने दरवाज़ा खटखटाया, नहीं मिला जवाब**

रात करीब 11 बजे उसका दोस्त प्रशांत खाना लेकर कमरे पर पहुंचा। कई बार दरवाज़ा खटखटाने के बावजूद भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर आसपास के लोगों को बुलाया गया। खिड़की से झांककर देखा गया तो विशाल फंदे पर लटका हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

**पुलिस जांच में जुटी**

कमलानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसने साफ लिखा है कि “मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं, परिवार या किसी अन्य को परेशान न किया जाए।”

**परिजनों में मातम**

घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग भोपाल पहुंच गए। युवक की असमय मौत से घर में मातम का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।