Student Commits Suicide due to Depression: गणित के पेपर को लेकर छात्र आया डिप्रेशन में,की आत्महत्या

ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन पेपर होने पर छात्र नहीं कर पाया तैयारी..

1182
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर के हनुमान टोरिया के पीछे शिव कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय सुमित ताम्रकार आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुमित उत्कृष्ट विद्यालय एक्सीलेंस स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय का पेपर सरस्वती स्कूल सिंचाई कॉलोनी छतरपुर केंद्र पर में प्रारंभ था।

छात्र के परिजन सरकार को कोस रहे हैं उनका कहना है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पेपर कराए गए जिससे छात्रों को नकल की आदत पड़ गई और अचानक ही सरकार ने नियमों में बदलाव करती हुई यह निर्णय बदल दिया, जिससे कि छात्र विधिवत पढ़ाई नहीं कर सके और ऑफलाइन पेपर करा दिए गए जिस वजह से अधिकांश छात्र डिप्रेशन में हैं। जिसके चलते एक छात्र डिप्रेशन का शिकार हो गया।

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही वह ऑनलाइन पढ़ाई घर पर किया करता था। और जैसे ही वह कक्षा दसवीं में पहुंचा तो सरकार की नियमावली के अनुसार छात्रों के पेपर ऑफलाइन किए जाने का निर्णय लिया गया जिससे छात्र अचानक डिप्रेशन में आने लगा, जिसके चलते देर रात परिजनों से भी उसने कहा तो परिजनों ने समझाइश दी लेकिन घबराया हुआ छात्र इस परीक्षा को झेल नहीं पाया और छात्र डिप्रेशन में हादसे का शिकार हो गया।