
Retirement Party में इंजीनियर ने बार-बालाओं के साथ अश्लील गानों पर लगाए ठुमके,वीडियो वायरल
गोरखपुर नगर निगम के इंजीनियर राजकुमार की रिटायरमेंट पार्टी में बार-बालाओं संग ठुमकों और नोटों की बरसात का वीडियो वायरल हो गया.गोरखपुर नगर निगम से सेवानिवृत्त अवर अभियंता राजकुमार ने अपनी विदाई पर रिजार्ट में शानदार पार्टी दी। पार्टी में नर्तकियों के साथ उन्होंने नृत्य किया.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नगर निगम के अवर अभियंता (जेई) राजकुमार की विदाई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में बार-बालाओं के साथ डांस और नोटों की बरसात ने शहर में नई बहस छेड़ दी है. वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे सरकारी तंत्र की छवि से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे निजी आयोजन बताकर सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा मान रहे हैं.
वायरल वीडियो में अवर अभियंता (JE) राजकुमार बार-बालाओं के साथ ‘चोली के पीछे क्या है’ और ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के’ गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दिए. इस दौरान पार्टी में काफी लोग मौजूद थे. जो साइड में खड़े होकर अवर अभियंता (JE) राजकुमार का डांस देखते खड़े नजर आए.पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. उनके आसपास नोटों की बरसात होती है और लाइटों की चमक से माहौल किसी शादी समारोह जैसा नजर आता है. वीडियो में कई लोग स्टेज के पास खड़े इस नज़ारे का आनंद लेते दिखते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद गोरखपुर में इस पर खूब टिप्पणी हो रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि “अब रिटायरमेंट पार्टी नहीं, बार-टायरमेंट पार्टी हो रही है”कुछ यूजर्स ने कहा “ठुमके की कोई रिटायरमेंट एज नहीं होती, ये तो बस मूड का मामला है”वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि सरकारी कर्मचारी के विदाई समारोह में इस तरह के आयोजन से सरकारी छवि पर असर पड़ता है.
जेई राजकुमार का नाम पहले भी कुछ विभागीय जांचों और चर्चाओं में सामने आ चुका है. हालांकि मौजूदा वीडियो उनका निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है, लेकिन इसके सार्वजनिक होने के बाद यह मामला शहर में चर्चा का कारण बन गया है.





