
Tragic Accident in Gwalior : धूप में बैठे 90 वर्षीय बुजुर्ग पर पलटा गिट्टी से भरा डंपर, देखिये मौत चल कर गली तक कैसे आई
ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित अरनव कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां गिट्टी से भरा एक डंपर बुजुर्ग के ऊपर पलट गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर के बाहर धूप सेकने के लिए बैठे हुए थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,
मौत का कोई ठिकाना नहीं, कब किस रूप में आ जाए, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की अरनव कॉलोनी में कुछ ऐसा ही हुआ। 90 साल के गिर्राज शर्मा घर के बाहर बैठे धूप ले रहे थे। तभी वहां से गिट्टी से भरा डंपर गुजारा। पानी की पाइप लाइन से हुए गड्ढे में टायर फंसा और डंपर पलट गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। डंपर का ड्राईवर भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर कॉलोनी के संकरे रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से भारी भरकम वाहन सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग की ओर पलट गया। हादसा इतना अचानक था कि बुजुर्ग को संभलने तक का मौका नहीं मिला। गिट्टी से भरा डंपर पलटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
रनवे बना एग्जाम सेंटर… 10 हजार कैंडिडेट्स ने हवाई पट्टी पर बैठ दी परीक्षा,देखिये वीडियो





