रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam: काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के गोविन्द काकानी ने बताया कि इंदौर एमवाय मेडिकल कॉलेज एवं रतलाम मेडिकल कॉलेज के संयुक्त सहयोग से थैलेसीमिया और सिकल सेल के बच्चों का एचएलए टेस्ट फ्री में 25 मार्च 2022 शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे रतलाम मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
काकानी ने बताया कि विदेश से डॉक्टर प्रकाश सतवानी और इंदौर बोन मैरो विभाग की टीम
इस संदर्भ में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
रतलाम में यह पहला प्रयास होगा इस कार्य को लेकर अब तक रतलाम जिले सहित आसपास के जिलों के समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन किए गए। जिसमें लगभग 55 बच्चों के साथ 120 परिजनों के सैंपल लेकर बोन मैरो प्रत्यर्पण हेतु प्रयास किए जाएंगे |
इस कार्यशाला में बच्चों के बोद्धिक विकास एवं मनोरंजन हेतु गीत संगीत व जादूगर द्वारा जादू का भी कार्यक्रम रखा गया है।साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों एवं संस्था को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह डॉक्टर और टीम देंगी सहयोग सहयोग
रतलाम शहर में पहली बार आयोजित होने वाली इस कार्यशाला की रूपरेखा काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सचिव गोविंद काकानी,रतलाम मेडिकल कॉलेज से विभागाध्यक्ष डॉक्टर मांगीलाल बर्मन,डॉक्टर देवेंद्र नरगावे,इंदौर मेडिकल कॉलेज से बोन मैरो विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति मालपानी एवं थैलेसीमिया परिवार से कुमारी वर्षा पंवार सक्रियता के साथ जिम्मेदारी निभा रही है।