Food Poisoning : मान के कार्यक्रम में खाए विषाक्त दाल-बाफले और लड्डू, सैकड़ों लोग हुए बीमार

पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम

1565
Food Poisoning

Food Poisoning: मान के कार्यक्रम में खाए विषाक्त दाल-बाफले और लड्डू, सैकड़ों लोग हुए बीमार

जिले के आलोट तहसील के एक गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई कि जब फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया। मिली जानकारी अनुसार इस विषाक्त भोजन को खाने से तकरीबन 100 से भी अधिक लोगों को चिकित्सालय में भर्ती करवाना पड़ा

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम.Food Poisoning: जिले के आलोट विकासखंड के खासपुरा गांव में फूड पॉइजनिंग(Food Poisoning) से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए।

दूषित मावे की मिठाई खाने से तबीयत खराब होने से उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद ग्रामीणों को आलोट के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर रतलाम से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची है।

1152332 ratlam

मिली जानकारी के अऩुसार खासपुरा गांव के मांगीगाल धन्नालाल के यहां आयोजित मन्नत के कार्यक्रम में अतिथियों को दाल-बाफले और लड्डू परोसे गए।

भोजन करने के कुछ ही देर बाद लगभग 100 ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी-दस्त (Food Poisoning) होनी लगी।

प्रभावितों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।

Food Poisoning

गंभीर रूप से पीड़ित 70 ग्रामीणों को आलोट के ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से आलोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 69 मरीज को भर्ती कर लिया गया।

लगभग 30 लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। सभी का इलाज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन के अधिकारी पहुँचे गांव में

फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलते ही एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार मुकेश सोनी, आलोट थाना प्रभारी बीएल भाभर, बीएमओ सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

Food Poisoning

पीड़ितों की संख्या ज्यादा होने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा खासपुर गांव से भी टीम भेजी गई और प्राथमिक उपचार किया गया।कुछ को ताल के सरकारी अस्पताल भी ले जाया गया।

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉ.अब्दुल कादिर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मावे की मिठाई खाने की बात बता कही जा रही है।

803209 food poisoning

आशंका है कि उसके कारण फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई। मरीजों के उपचार में डॉ. विष्णु प्रकाश फुलंब्रीकर सहित चिकित्सकों की टीम लगी है। मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Seoni Pench Reserve Tiger VIDEO: हिरण के शिकार की कोशिश में नाकाम रहा बाघ

पैडरबॉर्न( German city Paderborn);खौफनाक तस्वीरें शुक्रवार को आए बवंडर की हैं,बवंडर से कारें तक पलट गईं,मीलों तक चीजें उड़ती देखी गईं