राम और रामसेतु पर सवाल उठाने वाले चुनावी हिन्दू है कमलनाथ: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

1082

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हिन्दू वाले बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज पलटवार किया। उन्होंने आज यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ हिन्दू नहीं, चुनावी हिन्दू है। वह ऐसे हिन्दू है जो भगवान राम और राम सेतु पर सवाल उठाने वालों के साथ सुर पर सुर मिलाते दिखते है।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि कमलनाथ को कहना क्यों पड़ रहा है कि वह हिन्दू है, हमने तो कभी नही कहा कि वह हिन्दू नहीं है। दरअसल वो कैसे हिन्दू है यह सब जानते है।

राहुल गांधी हो या कमलनाथ यह सब इच्छाधारी हिन्दू व चुनावी हिन्दू है। कमलनाथ जी ऐसे हिन्दू है जो भगवान राम व राम सेतु पर सवाल उठाने वालों के सुर में सुर मिलाते दिखते है।

यह ऐसे हिन्दू है जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पर सवाल उठाने पर चुप्पी साध लेते हैं जो कश्मीर पंडितों व सिक्खों के कत्लेआम पर खामोश रहते हैं। वो ऐसे हिन्दू है जो ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर खुश नही दिखते है।

गृह मंत्री ने कहा कि दरअसल कमलनाथ चुनाव आते ही हिन्दू साबित करने में लग जाते है। सावर्जनिक मंच से वह अपने को हिन्दू साबित ही इसलिए कर रहे है क्योंकि उन्हें चुनाव में फायदा चाहिए। कमलनाथ कुछ भी दावा कर ले सच जनता जानती है। कमलनाथ व कांग्रेस को इससे कोई फायदा नही होने वाला है।