Vigilance Raids on IAS Officer’s Premises: IAS अधिकारी के कई ठिकानों पर विजीलेंस टीम के छापे

2000
Vigilance Raids on IAS Officer's Premises

Vigilance Raids on IAS Officer’s Premises: IAS अधिकारी के कई ठिकानों पर विजीलेंस टीम के छापे

SP के नजदीक माने जाने वाले इस IAS का बड़ा खुलासा होने के आसार

Lucknow : उत्तरप्रदेश में एक IAS के यहां विजिलेंस टीम ने छापा मारा। ये अधिकारी उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव डॉ रामविलास यादव हैं। उनके ठिकानों पर शनिवार सुबह विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है।

लखनऊ में पुरनिया स्थित रानी कोठी, गुड़म्बा कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में छापेमारी की कार्रवाई जारी है। कई अन्य जनपदों में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई।

Vigilance Raids on IAS Officer's Premises

इसमें गाजीपुर समेत गाजियाबाद में भी छापेमारी चल रही है।

डॉ रामविलास यादव के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा ने शिकायत की थी। इसके बाद उत्तराखंड विजिलेंस ने यह एक्शन लिया। एलडीए (Lucknow Development Authority) के पूर्व सचिव डॉ रामविलास यादव के पुरनिया स्थित आवास पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की।

फिलहाल वे उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में IAS डॉ रामविलास यादव के आवास पर उत्तराखंड विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की है। वे समाजवादी पार्टी सरकार के समय उनके करीबी अफसर थे।

यह IAS पूर्व में सचिव LDA और एडिशन डायरेक्टर मंडी परिषद रह चुके हैं। अब वे ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

1989 बैच के IPS अफसर पिछले साल बने DG, पांच अगले साल तक प्रमोट 

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई की सैलरी में खुशियों की सौगात

MP News : दवा खरीदी मामले में वरिष्ठ IAS सहित अन्य अधिकारियों को क्लीनचिट

जिस तरह कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई हो रही है, माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। यह कार्रवाई देर तक चलने के भी आसार हैं। यह IAS सपा सरकार के काफी करीबी थे।

उन्होंने लखनऊ में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था।

प्रदेश में जब सरकार बदली तो IAS ने अपनी तैनाती उत्तराखंड में करा ली। लेकिन, UP सरकार को उनकी अनियमितताओं के बारे में जानकारी मिल गई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने ही उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच कराने के लिए कहा।

South Africa: दुनिया बेहद खूबसूरत है, नीला समन्दर, एक खुला आसमान