Dhar MP: मानवता हुई शर्मसार, महिला को निर्वस्त्र कर सबके सामने की मारपीट, वीडियो वायरल

1212
Manawar PS

Dhar MP: मानवता हुई शर्मसार,

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार – धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में अपने ही परिजनो द्वारा महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है।

Dhar MP

दरअसल ग्राम मांडवी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके ही परिजनों द्वारा निर्वस्त्र करके ग्रामीणों के सामने बेरहमी से पिटाई की गई। महिला को नग्न कर उसके बाल नोचे गए। उसके ऊपर तमाम अनर्गल आरोप लगाकर उसके परिजनों द्वारा महिला को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर गांव के लोगों के बीच लाकर, उसे बेरहमी से पीटा गया। घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है।

देखिए वीडियो: घटना के संबंध में क्या कह रहे हैं, एसपी आदित्य प्रताप सिंह-