जे एन यू में टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हो भारत तोड़ने वाले कर रहे जोड़ने यात्रा

जे एन यू में टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हो भारत तोड़ने वाले कर रहे जोड़ने यात्रा

इटारसी। विदेशी व देश तोड़ने वाली ताकतों का साथ देने वाले व कभी जे एन यू में टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने वाले राहुल गांधी आज देश जोड़ने की बात कर रहे हैं,भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उक्त गंभीर आरोप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इटारसी में जिले में हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा के नवनिर्वाचित,जिला पंचायत,जनपद पंचायतों व नगरपालिकाओं के जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तो यही नहीं पता कि आलू धरती के भीतर पैदा होता है कि फेक्ट्री में। लीटर और किलो की माप का अंतर भी पता नहीं उनको। कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने का काम किया है। उन्होंने पोषण आहार घोटाला मामले में तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

उन्होंने पूछा कि 2018-19 और 2020 -21 में कमलनाथ जी तुमने क्या किया। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मुद्दे पर बात करने को तैयार थे। लेकिन सदन के अंदर जो किया हुआ , वह दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में बात करना चाहते थे कि यह कांड कब हुआ लेकिन काग्रेस ने हो हल्ला किया। यह सदन की गरिमा के खिलाफ है। पोषण आहार मामला तो कमलनाथ जी की देन थी। भाजपा सरकार ने तो इस मामले में रोक लगाने का कार्य किया। मध्यप्रदेश में आजकल भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। पहले राहुल गांधी को भारत को समझना चाहिए। प्रारंभ से ही कांग्रेस भारत तोड़ने का काम करती रही है। धारा 370 जवाहरलाल नेहरू ने लगाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो धारा 370 को हटाया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माधव अग्रवाल,जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन,जिला महामंत्री मुकेश मैना,प्रीति शुक्ला,प्रसन्न हरने,नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826