जब कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को खुरासानी इमली भेंट की

1197
When the collector presented Khurasani tamarind to the Chief Minister

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज माण्डू प्रवास के दौरान धार के कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने उन्हें मांडव की पहचान सुप्रसिद्ध खुरासानी इमली भेंट की।

खुरासानी इमली की कहानी
खुरासानी इमली के पौधे 15 वीं शताब्दी में आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी को अफगानिस्तान के खुरासान के सुल्तान ने भेंट किये थे. तभी से खुरासानी इमली मांडू और आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है. मूलरूप से यह प्रजाति अफ्रीका देश की है. ये इमली देखने में तो विचित्र है लेकिन औषधीय गुणों से भरपूर है. इमली मांडू और आसपास के इलाकों में ही मिलती है. अब यह हैदराबाद के ग्रीन साम्राज्य गार्डन की शोभा बनने वाली है. पर्यावरण प्रेमी लोग इसके बारे में जान पाएंगे. साथ ही खुरासानी इमली के औषधीय गुणों का भी लाभ ले सकेंगे.