सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली की गिरफ्तारी की मांग? 

1349
Kohli Stepped Down as Captain : कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी

सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली की गिरफ्तारी की मांग? 

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अक्सर अपनी पॉपुलरिटी को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर उनके और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के फैंस के बीच काफी टसल भी दिखती है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी जगह दिग्गज हैं लेकिन फैंस की इस पर अपनी राय होती है। हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी हमेशा से ही एक दूसरे के काफी नजदीकी रहे हैं। ऐसा ही मंजर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी नजर आया था।

आखिरी ऐसा क्यो हो गया जो सोशल मीडिया पर विराट कोहली को गिरफ्तर करने की मांग उठ रही है? यह विवाद हुआ है विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक फैन के बीच। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की हत्या कर दी। अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में यह प्रतिद्वंद्विता दिखती है लेकिन एक फैन का दूसरे के खिलाफ इस हद तक जाना काफी खतरना मंजर है।

विग्नेश ने विराट कोहली और आरसीबी का मजाक उड़ाया और इसे धर्मराज बर्दाश्त नहीं कर पाया और उस पर पहले बोतल से हमला किया और फिर क्रिकेट के बैट से सिर पर वार कर दिया। इस घटना में विग्नेश की मौत हो गई। बस इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर #RIPVignesh #ArrestKohli जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे। लोग विराट कोहली से सोशल मीडिया पर माफी मांगने की मांग करने लगे और ऐसा नहीं करने पर उन्हें गिरफ्तार करने की भी बातें कही गईं।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तमिलनाडु के अरियालुर जिले का है, जहां एक 21 साल के व्यक्ति को शराब के नशे में अपने ही दोस्त की बैट मारकर हत्या कर दी। कीलापालुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और विराट कोहली के फैन धर्मराज के बीच शराब के नशे में अनबन हो गई। दोनों मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक खुले क्षेत्र में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच क्रिकेट के किसी मुद्दे पर बहस हो गई।