PS To Vice President: 2010 बैच के IAS अधिकारी बने उप राष्ट्रपति के PS

804

PS To Vice President: 2010 बैच के IAS अधिकारी बने उप राष्ट्रपति के PS

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी सुजीत कुमार उप राष्ट्रपति के PS बनाए गए हैं। सुजीत कुमार इसके पहले दो केंद्रीय मंत्रियों मनसुखभाई मंडविया और सर्वानंद सोनोवाल के PS के रूप में कार्य कर चुके हैं।