लोगों की जान बचाने पंजाब के ड्राइवर ने गंवाई अपनी जान!

केबिन को क्रेन से उखाड़कर बाहर निकाला मृत ड्राइवर को!

813
Fire Accident
Road Accident

लोगों की जान बचाने पंजाब के ड्राइवर ने गंवाई अपनी जान!

Ratlam : गुरुवार सुबह 10 बजे लेबड़ नया गांव फोरलेन पर जावरा की और से आ रहें ट्रक का ड्राइवर हार्न बजाते हुए हट जाओ, हट जाओ चिल्ला रहा था, उसने कुछ देर बाद ट्रक को फोरलेन से नीचे उतार दिया जो वहां स्थित राजपूताना ढाबे की दीवार में जा घुसा। इससे ट्रक में भरे लोहे के पाइप खिसककर आगे आ गए और ड्राइवर पाइप और ट्रक के स्टेयरिंग के बीच में फंस गया। क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक के केबिन का आगे का हिस्सा क्रेन से उखाड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला।

मृतक ड्राइवर का नाम बिट्टूसिंंह 38 निवासी पातडा़ मंडी जिला पटियाला पंजाब है। जो लुधियाना से पाइप भरकर मध्य प्रदेश के पीथमपुर जा रहा था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए ट्रक नीचे उतारकर लोगों की जान बचाई लेकिन लोहे के पाइप आगे आ जाने से उसकी मौत हो गई।