
‘बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं’ के दावे ध्वस्त: छतरपुर जिले में गर्भवती को उसका पति हाथ ठेला पर लेकरअस्पताल गया!
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिले के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का ऐलान किया
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में गर्भवती महिला के लिए पति ने एंबुलेंस के लिए कई बार फोन किया लेकिन कोई नहीं पहुंचा, मजबूरन ठेले पर लेकर अस्पताल गया, वहां से उसे लौटा दिया कि सुबह आना डॉक्टर नहीं है। सरकारी तंत्र से कोई जीत नहीं सकता। सरकार कितनी ही सुविधाएं देने की कोशिश करे। अब सीएमओ जांच की बात कह रहे हैं।जिले के चंदला वार्ड नंबर 4 में एक गर्भवती महिला को उसका पति हाथ ठेले पर रखकर अस्पताल लेकर पहुंचता है। अस्पताल में डॉक्टर न होने पर मौजूद कर्मचारी उसे रात 8:00 बजे आने का बोलकर वापस घर भेज देते हैं। पति फिर उसी हाथ ठेले से अपनी पत्नी को लेकर वापस घर आ जाता है।
दरअसल, पूरा मामला छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा के वार्ड नंबर 4 का है। जहां रहने वाली प्रियंका सेन 9 माह के गर्भ से थी। अचानक प्रसव पीड़ा होने पर पति भूरा सेन अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। भूरा सेन ने बताया की उन्होने कई बार जननी एक्सप्रेस और एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। पत्नी को दर्द अधिक था मजबूर होकर हाथ ठेले पर लिटाकर ही अस्पताल ले जाना पड़ा।
भूरा सेन ने बताया कि अस्पताल पहुंच कर उसे पता चला कि डॉक्टर वहां मौजूद नहीं हैं। अस्पताल कर्मचारियों ने रात 8 बजे लाने का कहते हुए वापस घर ले जाने को कह दिया।
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे स्कूली बच्चे और लोग
Two Showroom Sealed : पीथमपुर और धार में RTO की कार्रवाई, मारुति और होंडा टू-व्हीलर के शोरूम सील! /





