Aadhaar Card Update: आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर, बाद में अपडेट के लिए लगेगा चार्ज

379
Aadhaar Card Update

Aadhaar Card Update: आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर, बाद में अपडेट के लिए लगेगा चार्ज

अगर आप 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करते हैं तो उसके बाद प्रत्येक अपडेट पर 50 रुपए का चार्ज यूआईडीएआई की ओर से वसूला जायेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आप डेडलाइन खत्म होने से पहले कैसे घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड, हमारी पहचान! यह वाक्य एकदम सटीक बैठता है। आज ट्रेन टिकट बुक करते समय या फिर मोबाइल लेते समय हमसे जब आईडी प्रूफ मांगा जाता है तो हम सबसे पहले आधार कार्ड ( Aadhaar Card) ही निकालते हैं।

आधार कार्ड पर हमारे कई पर्सनल डिटेल्स प्रिंट होते हैं। इसके साथ ही आधार नंबर के जरिये भी सरकार के पास हमारे कई निजी जानकारी होती है। इसी वजह से इसे सिक्योर रखने की भी सलाह दी जाती है।

आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। ऐसे में इस पर सभी जानकारी सही रहे, यह बहुत जरूरी है। इस वजह से आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी यानी यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India-UIDAI) भी सलाह देता है कि हमें समय समय पर इसे अपडेट करना चाहिए। आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की सुविधा भी दी है।

ऑनलाइन आधार अपडेट करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

  • आपको यूआईडीएआई के ऑफिशियल पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर लॉग-इन करना होगा।लॉग-इन के लिए आपको आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Aadhaar Update” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यहां आपको अपनी प्रोफाइल शो होगी।
  • अब आपको आधार में जो अपडेट करना हो उसे अपडेट करके ड्रॉपडाउन मेन्यू में “I verify that the above details are correct.” के चेकबॉक्स पर टिक करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपडेट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर 14 डिजिट का अक्नॉलेजमेंट नंबर शो होगा। इस नंबर के जरिये आप आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
  • Dhar Devotees Die in Landslide : उत्तराखंड में भूस्खलन, धार के 3 श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल!