श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा, सचिव राजकुमार हरण, शेखर नाहर कोषाध्यक्ष मनोनीत!

268

श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा, सचिव राजकुमार हरण, शेखर नाहर कोषाध्यक्ष मनोनीत!

Jaora : श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति (रजिस्टर्ड) 2025- 27 के चुनाव सर्वानुमति से संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर अभय सुराणा, सचिव पद पर राजकुमार हरण तथा कोषाध्यक्ष पद पर शेखर नाहर को मनोनीत किया गया तथा उपाध्यक्ष पद पर पुखराज पटवा, अनिल चोपड़ा, सह-कोषाध्यक्ष सरदार मल चोरड़िया एवं सह-सचिव पद पर संजय सुराणा को मनोनीत किया।

इस अवसर पर विभिन्न समितियां के चेयरमैन के नामों की घोषणा भी की गई। जिसमें जन्मदिन समिति चेयरमैन नेमीचंद जैन यात्रा संयोजक अभय श्रीमाल, सदस्यता समिति वीरेंद्र रांका विवाह वर्षगांठ समिति, संवेदना समिति में प्रदीप सेठिया तथा अनिल श्रीश्रीमाल को स्थान दिया गया। अध्यक्ष द्वारा सीएम मेहता, अभय भंडारी, दिनेश डूंगरवाल एवं कार्य समिति द्वारा वर्धमान मांडोत, नवनीत श्रीमाल एवं अनिल धारीवाल को मनोनीत किया गया!