

District-Wanted Accused Arrested : जिलाबदर अवधि का उल्लंघन कर शहर में घुमते हुए गुंडे पिस्टल खोखर को पुलिस ने दबोचा!
Ratlam : शहर के माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिलाबदर आरोपी अनवर उर्फ पिस्टल शहर में घुम रहा हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनुराग यादव और उनकी टीम ने शहर के चमारिया नाका क्षेत्र स्थित नाहर पब्लिक स्कूल के पास खड़े आरोपी अनवर (25) उर्फ पिस्टल पिता जमील अहमद खोखर को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 14/15 मध्य प्रदेश राज्य सूरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया! आरोपी को पकड़ने में माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, विशाल सेन तथा मनोहर सिंह की भूमिका रहीं!