

Administration in Action: गौ हत्या के आरोपियों के अतिक्रमण तीसरे दिन भी हटाए गए
महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
दमोह/ गोकशी के मामले में लगातार तीसरे दिन भी प्रशासन एक्शन मोड में रहा। प्रशासन के अधिकारियों ने आज भी 5 मकान के अतिक्रमण तोड़ेने के साथ ही अवैध रैम्पों को हटाया।
बता दें कि 2 दिन पहले दमोह में एक गौ हत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद लगातार प्रशासन एक्शन मोड में है। आज तीसरे दिन भी दमोह के न्यू दमोह सीता बाबली इलाके में 5 मकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं खुले मैदान में बने ऐसे रेम्पों को हटाया गया जिनका इस्तेमाल पशुओं को लोड अनलोड करने के लिए अवैध रूप से किया जाता था। आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन दल बल के साथ निकला और अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रखी।
Also Read: गौहत्या के आरोपियों का निकाला जुलूस, 11 गिरफ्तार, जेल भेजे गए
ऐसे संदिग्ध घरों को हटाया गया जहां पर संभावना थी कि गौ हत्या की जाती थी। यहीं से गौ हत्या का मांस भी जप्त किया गया था व आरोपियों को हिरासत में लेकर कल उन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें 10 पुरुष व एक महिला शामिल है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह मुहिम अभी निरंतर जारी रहेगी।
Also Read: आतंकियों के साथ शहरी नक्सलियों पर नियंत्रण का अभियान