रील के बाद बाबू का कंप्यूटर पर ताश खेलते वीडियो वायरल, कलेक्टर ने शो काज नोटिस जारी किया

755

रील के बाद बाबू का कंप्यूटर पर ताश खेलते वीडियो वायरल, कलेक्टर ने शो काज नोटिस जारी किया

 

खरगोन: खरगोन के सब रजिस्ट्रार की वायरल रीलों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि कलेक्टर कार्यालय के बाबू का कंप्यूटर पर ताश का गेम खेलने की घटना सामने आ गई। खरगोन की तेज तर्रार कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शो का नोटिस जारी किया है।

मध्य प्रदेश के खरगोन की कलेक्टर ने जिला कोषालय खरगोन के कर्मचारी को ऑफिस टाइम में कथित तौर पर ताश का खेल खेलते पाये जाने के मामले में शो काज नोटिस जारी किया है।

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि एक वायरल वीडियो के मुताबिक जिला कोषालय खरगोन के कर्मचारी राजेंद्र बडोले प्रथम दृष्ट्या कार्यालय समय में ताश का खेल खेलते पाए गए। उनका कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन होकर कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है । इस संबंध में संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिला कलेक्टर ने उक्त कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के आधार पर की है।

इस मामले में देवली निवासी व्यक्ति दशरथ राठौर ने बताया कि वह कल अपने मित्र छतर नागराज के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के कोषालय विभाग में आवेदन देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने क्लर्क को कंप्यूटर पर ताश का खेल खेलते देखा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

उन्होंने बताया कि बाबू ने कहा कि यहां आवेदन नहीं लेंगे। आप दूसरी जगह जाइए। इस दौरान वह कंप्यूटर पर ताश खेल रहे थे। उनके मित्र ने स्टिंग ऑपरेशन कर दिया।

गौरतलब है कि खरगोन के रजिस्ट्रार कार्यालय में पोस्टेड सब रजिस्ट्रार की रीलों की भी खूब चर्चा है। ऑफिस टाइम में ऑफिस में बनाई गई रीलों पर आईजी पंजीयन भोपाल अमित तोमर ने नाराजगी जताई और डीआईजी पंजीयन इंदौर के माध्यम से शो काज नोटिस देकर सब रजिस्ट्रार से दो दिन में जवाब मांगा है। इसके अलावा खरगोन की कलेक्टर भव्या मित्तल ने भी उनके विरुद्ध शासन को प्रपोजल भेजा है।