अग्रवाल समाज का भारत की जीडीपी में बड़ा योगदान बोले डा. शर्मा अग्रसेन,अगला जन्म मुझे अग्रवाल समाज में मिले बोले शैतान पाल सिंह

*देखें दो वीडियो क्या बोले डा. शर्मा व शैतान*       

2689

अग्रवाल समाज का भारत की जीडीपी में बड़ा योगदान बोले डा. शर्मा अग्रसेन,अगला जन्म मुझे अग्रवाल समाज में मिले बोले शैतान पाल सिंह   

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट           

इटारसी। अग्रवाल समाज देश की आर्थिक रीढ़ है। देश की जीडीपी में अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा योगदान हमेशा रहा है। इस समाज में व्यापार करने की अपार शक्ति है। समाजसेवा का भी बेमिसाल जज्बा है। कुल देवी माता महालक्ष्मी की कृपा भी अग्रवाल समाज पर सदैव रहती है। देश में जब जब कोई संकट आता है,तो अग्रवाल समाज हमेशा देश को आर्थिक मजबूती प्रदान करता है।

IMG 20231009 WA0105

IMG 20231009 WA0103

उक्त उद्गार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने अग्रवाल समाज इटारसी की प्रतिनिधि संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रदेश भर में सुविख्यात पारंपरिक श्री अग्रसेन आनंद मेला के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कल देर रात अभिव्यक्त किए। वहीं मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित मध्यप्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने अपने संबोधन में यह कहकर सबको चौंका दिया कि मैं भगवान अग्रसेन से प्रार्थना करता हूं कि मेरा अगला जन्म अग्रवाल कुल में हो और में भी समाज का अध्यक्ष बन ऐसे ही समाज सेवा के कार्य कर सकूं।

IMG 20231009 WA0102

दस दिवसीय अग्र कुल प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन की जयंती महोत्सव का शुभारंभ कल एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इसी के अंतर्गत अग्रवाल भवन में रात में अग्रसेन आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमें इलेक्ट्रोनिक विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे,विश्वनाथ सिंघल,जोगिंदर सिंह अतिथियों के रूप में मौजूद थे। कार्यकम देश में समाजवाद के प्रणेता, अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन की पूजन के साथ शुरू हुआ। तरुण अग्रवाल मंडल,अग्रवाल महिला मंडल,अग्रवाल बहू रानी मंडल,अग्रवाल युवक दल ने संयुक रूप से सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज इटारसी के प्रति वर्ष होने वाले अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं यहां प्रतिवर्ष आता हूं।

IMG 20231009 WA0098

अग्रवाल समाज का मानवसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इनकी सबसे पुनीत पहल आज एक बड़ा रूप ले चुकी है। खुशी होती है, जब अग्रवाल समाज इटारसी की तारीफ सभी जगह सुनता हूं। ज्ञात हो कि अग्रवाल समाज इटारसी द्वारा विगत 21 वर्षो से अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी प्रतिदिन चल रही है जिसमें अब तक 20 लाख सफल ओपीडी हो चुकी हैं। लाखों लोग यहां से स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। अतिथियो ने मेले में लगे सभी बौद्धिक,खेलकूद, पाक कला सहित विभिन्न कलाओं के सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया। खान पान स्टॉल पर पहुंचकर बड़ा पाव भाजी, फुल्की, श्रीखंड का भी स्वाद लिया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने दिया।कार्यक्रम संयोजक अमन राजेंद्र अग्रवाल ने मेला की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष श्री अग्रसेन मेला के आयोजन बड़े रूप में किया गया। इस वर्ष महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया और जमकर खरीदारी भी की। बच्चों के स्टॉल पर पहुंचकर बौद्धिक गेम्स भी खेले। निर्णायक मंडल में सविता रमेश साहू,नमिता खंडेलवाल,अमिताभ बेस आदि शामिल थे। मंच संचालन श्रुति राकेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तरुण अग्रवाल मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौरा वाले, पूर्व अध्यक्ष ललित अग्रवाल,स्वागत अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल,विश्वनाथ सिंघल,मंडल पदाधिकारी दीपक जी डी अग्रवाल ,दीपक एच अग्रवाल,रवि अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, मेला सह संयोजक राहुल बसंत अग्रवाल,हरीश अग्रवाल,महिला मंडल , बहुरानी मडंल, युवक दल के अध्यक्ष,सचिव व कार्यकारणी सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।