Ahmedabad Plane Crash: हर मृत व्यक्ति के परिवार को टाटा समूह ₹1 करोड़ की सहायता देगा

घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा

1053

Ahmedabad Plane Crash: हर मृत व्यक्ति के परिवार को टाटा समूह ₹1 करोड़ की सहायता देगा

नई दिल्ली: अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को टाटा समूह ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा।

एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने ऐलान किया कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा और सभी को जरूरी मेडिकल सुविधा मिलेगी।

यह सहायता अंतरराष्ट्रीय नियमों (मॉन्ट्रियल कन्वेंशन, 1999) के अलावा दी जा रही है।

इस कन्वेंशन के तहत भी हर मृतक यात्री के परिवार को करीब 1.4 करोड़ रुपये (128,821 SDR) मुआवजा मिलता है- अगर एयरलाइन की गलती साबित हो तो यह राशि और बढ़ सकती है।

इसके अलावा, अगर किसी यात्री का सामान खो गया या क्षतिग्रस्त हुआ है, तो करीब 1.4 लाख रुपये तक का मुआवजा भी मिलता है।

टाटा समूह बी जे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी मदद करेगा, जो हादसे में प्रभावित हुआ है।

अगर यात्री का ट्रैवल इंश्योरेंस है, तो बीमा कंपनी से अलग से रकम मिल सकती है।