Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिची- शारजाह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम डायवर्ट, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

963

Air India Express:एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिची- शारजाह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम डायवर्ट, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

त्रिची और शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट 613 (Flight 613) को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम डायवर्ट कर दिया गया.

154 यात्रियों को लेकर तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट को सोमवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing ) करनी पड़ी. सुबह करीब 10.45 बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से उड़ान भरने के बाद हवाईअड्डा प्राधिकरण ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान दोपहर के करीब तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतर गया. एयरलाइन ने कहा कि विमान में 154 यात्री थे और यह एहतियाती लैंडिंग थी.