Airtel Fined for Pothole : मेघदूत गार्डन के सामने सड़क पर गड्ढा, एयरटेल पर 3 लाख जुर्माना, नोटिस जारी!

139

Airtel Fined for Pothole : मेघदूत गार्डन के सामने सड़क पर गड्ढा, एयरटेल पर 3 लाख जुर्माना, नोटिस जारी!

घटना की निगम कमिश्नर ने जांच कराई, एयरटेल के काम से रिसन हुई और पाइप लाइन खराब हुई!

Indore : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मेघदूत गार्डन के सामने सड़क में अचानक हुए बड़े गड्ढे को लेकर अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभिकरण यंत्री भंडारी लक्ष्मी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि भारती एयरटेल कंपनी की कार्यकारी फर्म स्टेलेट प्रायवेट लिमिटेड ने पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया है।

WhatsApp Image 2025 07 05 at 18.45.55

जांच दल ने यह भी बताया कि उपचारित जल की पाइप लाइन पूरी तरह से एचडीडी पाइप के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त होने से लाइन में लग गई और मिट्टी कटाव एवं धंसने के कारण देखते ही देखते बड़ा हो गया। निगम आयुक्त द्वारा संबंधित फर्म से इस लापरवाही के लिए 3 लाख की वसूली का नोटिस जारी किया गया। साथ ही आयुक्त के निर्देशों पर संबंधित कंपनी/ठेकेदारों के कब्जे वाले स्थान विजय नगर में प्रवेश द्वार से संबंधित झोन स्तर से पत्र भी जारी किया गया।

WhatsApp Image 2025 07 05 at 18.45.55 1

नगर निगम द्वारा बताया गया कि उक्त घटना की वजह से निगम के कार्य एवं सड़क की गुणवत्ता पर भी उंगलियां उठाई गई है। जबकि, यह सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 20-25 साल पहले बनाई गई थी। अभी इस सड़क पर कोई मरम्मत/ड्रेनेज लाइन का कार्य नहीं किया गया। सड़क की जमीन धंसने का मुख्य कारण अनाधिकृत तरीके से कार्य करना और मिट्टी कटाव एवं मिट्टी का धंसना है।