Alirajpur Assembly election: BJP ने नागर सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी, मुकाबला पुराने प्रतिद्वंदी से ही होगा!

चौहान ने वर्ष 2003, 2008 और 2013 में लगातार चुनाव जीते किन्तु 2018 में नही जीत सके

870

Alirajpur Assembly election: BJP ने नागर सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी, मुकाबला पुराने प्रतिद्वंदी से ही होगा!

आलीराजपुर से अनिल तंवर की खास रिपोर्ट

भाजपा की केन्द्रीय समिति ने मध्य प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की पहली सूची में 39 नामों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें आलीराजपुर के लिए पूर्व में 3 बार विधायक रहे नागर सिंह चौहान का नाम भी है|

चौहान वर्ष 2003, 2008 और 2013 में लगातार चुनाव जीते है किन्तु 2018 में वह मुकेश पटेल से चुनाव हार गए .
यह विधानसभा क्रमांक 191 है तथा आदिवासी बहुल होने से जिले की दोनों सीट सदैव से जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित रखी गयी है|

यहाँ विगत 20 वर्षों से संघर्ष केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही रहा है जबकि इसके पूर्व यह कांग्रेस का अभेद्य गढ़ रहा है. कांगेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है किन्तु यह तय माना जा रहा है कि वर्तमान में सिटिंग विधायक मुकेश पटेल को ही पुन: उम्मीदवार बनाएंगी . मुकेश की छवि साफ़ सुधरी है तथा क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने से मुकाबला बराबरी का ही रहेगा |

WhatsApp Image 2023 08 19 at 12.32.57 PM

जहां तक नागर सिंह चौहान का प्रश्न है वह पार्टी के प्रादेशिक प्रवक्ता और उपाध्यक्ष भी है. उनके सम्बन्ध पार्टी के प्रदेश और केन्द्रीय स्तर के प्रभावशाली पदाधिकारियों से बहुत अच्छे है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुड बुक में है. वे भी युवा है तथा सौम्य स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति होने से सभी के सुख दु:ख में सम्मिलित होते है|

यदि विगत 2003 से 2018 के चुनाव परिणामों का विश्लेषण करे तो आंकड़े इस प्रकार रहे है. 2003 में नागर सिंह को 46855 वोट मिले जो 56.89% था जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी महेश पटेल को 28958 वोट मिले जो 35.16% थे.

वर्ष 2008 में नागर सिंह को 36925 वोट मिले जो 39.75% थे तब महेश पटेल को 33683 वोट मिले जो 36.26% थे तथा जीत का मार्जिन कम वोटिंग्स के कारण नगण्य सा रहा .

वर्ष 2013 में पुन: नागर सिंह जीते और उन्हें 68501 वोट मिले जो 51.98% था . इस समय उनके समक्ष महेश पटेल की पत्नी सेना पटेल ने चुनाव लड़ा था और उन्हें 51132 वोट मिले जो 38.80% रहा .

वर्ष 2018 में बाजी पलट गई और महेश पटेल के भाई मुकेश पटेल ने अब तक के सर्वाधिक मत 82017 प्राप्त कर जीत हासिल की . वोट का प्रतिशत 52.60% रहा . इनके समक्ष नागर सिंह को 60055 मत ही प्राप्त हुए जो केवल 38.51% था

अब आगामी विधान सभा चुनाव में दोनों ही पक्षों ने अपनी जीत की प्रबल इच्छा की पूरी तैयारी कर क्षेत्र में निरंतर संपर्क बना रखा है. कांटे की टक्कर नजर आ रही है तथा अंतिम समय में जो भी पार्टी मतदाताओं को अपने पक्ष में कर लेगी वही जीत हासिल कर सकेगी .

आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान को प्रत्याशी बनाने पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया. वहीं एक-दूसरे को फोन कर कार्यकर्ता बधाई देते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां नागरसिंह चौहान को बधाइयां दी गई. भाजपा संगठन द्वारा पहली सूची में ही पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान को प्रत्याशी बनाकर उन पर विश्वास जताया. भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान ने बताया कि भाजपा ने पांचवी बार मुझे प्रत्याशी बनाकर जो भरोसा और विश्वास मुझ पर जताया है इसके लिए वह पार्टी संगठन के आभारी है तथा यह भी कहा कि वह कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से इस बार फिर से आलीराजपुर विधानसभा में भारी मतों से जीतकर आएँगे और क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे .

WhatsApp Image 2023 08 19 at 12.32.56 PM 1

गुरुवार को जारी हुई सूची के बाद भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान शाम को नीम चौक स्थित नरसिंह मंदिर पहुंचे औ भगवान के दर्शन कर अपनी जीत का आशीर्वाद लिया।