Alirajpur News: भीड़ भरे बाजार में नाबालिग के अपहरण की कोशिश, वीडियो वायरल,तीनों आरोपी फरार, 5-5 हजार का इनाम घोषित

809

Alirajpur News: भीड़ भरे बाजार में नाबालिग के अपहरण की कोशिश, वीडियो वायरल,तीनों आरोपी फरार, 5-5 हजार का इनाम घोषित

– राजेश जयंत की रिपोर्ट

अलीराजपुर। जिले के बोरी कस्बे में बुधवार (18 जून) दोपहर करीब 3 बजे साप्ताहिक हाट के दौरान बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन बदमाश—इजेश अमलीयार, छोटू अमलीयार और सतिया उर्फ संतोष (ककड़वा, टांडा, धार)- ने धारदार हथियार लहराते हुए नाबालिग लड़की को उसकी बहन के सामने जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। पीड़िता की बहन ने बताया, “हम दोनों बाजार में थीं, तभी तीन लड़के हथियार लेकर आए और मेरी बहन को जबरन बाइक पर बैठाने लगे। मैंने विरोध किया, मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया।” लड़की ने पुलिस को बताया, “आगे जाम लग गया तो मैं बाइक से कूद गई और भीड़ में छिपकर बच निकली।”

IMG 20250622 WA0008

घटना के बाद डरी सहमी दोनों बहने छुपते-छुपाते घर पहुंचीं और परिवार को घटना बताई। तीसरे दिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बोरी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। बोरी थाने में अपराध क्रमांक 99/2025, धारा 74, 76, 137(2), 87, 351(2), 3(5) BNS, 7/8 POCSO Act और 25-B Arms Act के तहत केस दर्ज हुआ। SDOP रविंद्र सिंह राठी के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं और हर आरोपी पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना या वीडियो की सूचना तुरंत दें, नाम गोपनीय रखा जाएगा। अलीराजपुर पुलिस बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।