

Raj Reveals Truth About Govind : अब सोनम का भाई गोविंद भी हवाला कारोबार को लेकर पुलिस के चंगुल में!
Indore : शिलांग पुलिस राजा हत्याकांड के बाद आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे। पूछताछ में राज कुशवाह ने कबूल किया कि सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी कई हवाला कारोबारियों से जुड़ा है। हवाला के काले कारोबार की नई परतें खुलने से इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया। अब इस मामले में सोनम के भाई गोविंद पर भी शक की सुई घूमने लगी।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुला लिया। राजा हत्याकांड की जांच भले ही शिलांग पुलिस कर रही है, लेकिन जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी राज कुशवाह को बड़े बांगड़दा स्थित सोनम के दूसरे गोदाम से हिरासत में लिया था। तब उसने वहीं हवाला के कारोबार की जानकारी दी थी।
बाद में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने राज के मोबाइल की जांच कि तो उसमें कई बड़े हवाला कारोबारियों से उसके संपर्क होने के सबूत भी मिले थे। मोबाइल में हवाला के कोडवर्ड भी मिले। एक दस रूपए के नोट का फोटो भी मिला, जिसे हवाला कारोबार का संकेत माना गया।
दूसरी तरफ जब राज के दोस्त सोनम के इशारे पर राजा की हत्या के लिए इंदौर से ट्रेन से निकले, तो राज ने उन्हें चंद मिनटों में ही 50 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन दिए थे। बताया जा रहा है कि यह 50 हजार रुपया वह पीथमपुर के किसी हवाला कारोबारी से लेकर आया था।
शिलांग पुलिस इंदौर में डेरा डाले है। वह सोनम के परिजनों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को शिलांग पुलिस के अफसर कहीं भी पड़ताल के लिए नहीं गए। वे अपने सीनियर अफसरों से सीधे कनेक्शन बनाए हुए हैं। शनिवार को वे फिर से सोनम के घर पूछताछ के पहुंचे थे।