निरस्त होंगी विश्वविद्यालय की विवादित सभी 16 भर्तियां-नई कुलपति ने भर्ती प्रक्रिया में गंभीर त्रुटियों का होना माना

740

निरस्त होंगी विश्वविद्यालय की विवादित सभी 16 भर्तियां-नई कुलपति ने भर्ती प्रक्रिया में गंभीर त्रुटियों का होना माना

छतरपुर: छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति ने साफ शब्दों में कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निकाली गईं भृत्य और चौकीदारों की 16 भर्तियों को अब निरस्त किया जा रहा है। सभी विवादित भर्तियों को EC समिति के द्वारा निरस्त कराया जाएगा। इस मामले में गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट कुलपति प्रो.शुभा तिवारी को सबमिट कर दी है ।

मीडिया के माध्यम से भर्ती में चयनित लोगों पर उठे सवाल जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों का चयनित होना साथ ही आरक्षण के नियमों को दरकिनार कर भर्ती ही जाना शामिल था। जिस पर नई कुलपति प्रोफेसर शुभा तिवारी ने कड़ा एक्शन लेने की बात कही है और इन भर्तियों को निरस्त करने की पैरवी की है जल्दी ही औपचारिक आदेश आ जाएंगे क्योंकि अभी एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग होना बाकी है।