Tomato Price: आखिर आसमान पर क्यों चढ़े टमाटर के भाव और कब उतरेंगे!

10-20 रुपए किलो वाला टमाटर देशभर में 100 को पार कर गया!

694

Tomato Price: आखिर आसमान पर क्यों चढ़े टमाटर के भाव और कब उतरेंगे!

New Delhi : किसी अंदाजा नहीं था कि अचानक टमाटर हो गया! जो टमाटर 10 से 20 रुपए किलो में मिल रहा था, वो अचानक 100 और 120 रुपए तक कैसे और क्यों पहुंच गया। बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश की बारिश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब लू और की गुजरात में आए चक्रवात तूफान से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। महाराष्ट्र में भी टमाटर की फसल ख़राब हुई, इस कारण देशभर में इन राज्यों से मंडियों में आने वाला टमाटर रुक गया और भाव आसमान पर चढ़ गए।

WhatsApp Image 2023 06 27 at 18.21.34

अभी तक किसानों का जो टमाटर थोक में दो से तीन रुपए किलो बिक रहा था, वो 100 रुपए तक निकल गया। जबकि, कुछ दिनों पहले कई स्थानों से यह खबर भी आई थी कि किसान टमाटर सड़क पर फेंक रहे हैं। दिल्ली और एनसीआर के बाजारों की बात करें, तो इस समय कहीं-कहीं टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई। थोक में ही टमाटर 65 से 70 रुपए प्रति किलो पहुंच गया।

नई फसल में महीना भर लगेगा

मानसून की शुरुआत में ही बिहार, झारखंड समेत कुछ और राज्यों में टमाटर की नई फसल की बुवाई हो जाती है। इस फसल को तैयार होने में करीब महीने भर लगते है। उसके बाद उसमें टमाटर फलने लगता है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है टमाटर के दाम सामान्य होने में इतने दिन तो लगेंगे ही।

दस दिन में भाव बढ़े

सिर्फ दस-बारह दिन पहले की ही बात करें तो थोक मंडी में टमाटर 30-35 प्रति किलो बिक रहा था। उस समय रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत करीब 40-50 रुपए किलो थी। दिल्ली में टमाटर कई राज्यों से आता है। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक आदि शामिल हैं। टमाटर के भाव सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बढ़े!

अन्य राज्यों में भी यही स्थिति है। उत्तर प्रदेश के शहरों में टमाटर के भाव भी 80 से 100 रुपए किलो पहुंच गए। मध्य प्रदेश के बाजार में भी टमाटर इसी भाव बिक रहा है। बिहार और झारखंड में भी टमाटर 80 रुपए तक बिका। राजस्थान में यह 90 से 110 रुपए बिक रहा है तो पंजाब में 60 से 80 रुपए की कीमत पर बिक रहा है।