Ambala Road Accident: आज सुबह बड़ा हादसा, वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल,राष्ट्रपति एवं PMने जताया दुःख

403

Ambala Road Accident: आज सुबह बड़ा हादसा, वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल,राष्ट्रपति एवं PMने जताया दुःख

अंबाला. हरियाणा के अंबालामें शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं, 19 के करीब श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है. गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, यूपी के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रेवलर आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी थी.  अंबाला के एनडीआई प्लाजा मोहड़ा के पास जीटी रोड पर यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यूपी के बुलंदशहर के श्रद्धालु  माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे. इस दौरान यहां पर एक आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगाई और फिर पीछे से आ रही ट्रेवलर ट्रक से भिड़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस भी मौके पर पंहुची.

Haryana road accident: Seven dead, 25 injured after truck rams bus in Haryana's Ambala - India Today

हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि 19 लोग घायल भी हैं. घायलों को यात्रियों को नजदीकी आदेश हॉस्पिटल और अन्य को अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. अंबाला पुलिस घटना की जांच कर रही है. अल सुबह तीन बजे के करीब यह हादसा पेश आया है.

ये हैं, जिनकी हुई मौत

बताया जा रहा है कि 23 मई की शाम को ये परिवार वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ था. टेंपों सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. हादसे में हरियाणा के सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) की मौत  हो गई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज(42) और गुड्डी, हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, ककौड़ निवासी सतबीर(46), 6 माह की बच्ची दीप्ति की भी जान चली गई है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
अंबाला सड़क हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

राष्ट्रपति ने भी जताया दुःख

Road Accident: सड़क दुर्घटना में साले की मौत,जीजा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती