Antiquities of Bhojshala : 3 फरवरी से शुरू ‘भोज उत्सव’ में भोजशाला में मिले पुरावशेषों का प्रदर्शन होगा!

535

Antiquities of Bhojshala : 3 फरवरी से शुरू ‘भोज उत्सव’ में भोजशाला में मिले पुरावशेषों का प्रदर्शन होगा

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट!

Dhar : भोजशाला मे एएसआई के सर्वे के दौरान खुदाई मे जो अवशेष मिले और पूर्व मे स्थापित अवशेषों को अब भोजशाला मे आने वाले श्रद्धालु देख सकेंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई। इन अवशेषों के लिए स्टैंड बनाने का काम शुरू भी हो गया है। यहां 3 फरवरी से 991वॉ 4 दिवसीय ‘भोज उत्सव’ (वसंतोत्सव) प्रारंभ हो रहा है। भोजशाला को लेकर आंदोलन करने वालों का मानना है कि इससे हिंदू समाज के लोगों को, सनातन के गौरव की अनुभूति होगी कि यह भोजशाला से प्राप्त अवशेष है जिसको देखकर उन्हे गर्व होगा।

IMG 20250130 WA0093

इस संबंध में याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया कि हम जानते हैं कि गत वर्ष हाईकोर्ट के निर्देश पर जो एएसआई सर्वे हुआ था। उस सर्वे में कई प्रकार के भग्नावशेष और भगना पुरावशेष मिले थे। हमने एएसआई से मांग की थी, कि यहां जितने भी अवशेष स्मारक से प्राप्त हुए हैं, उन सभी को आम जनता के दर्शन के साथ इस सर्वे में भी शामिल किया जाए। उसी तारतम्य में एक मेल द्वारा हमने यह मांग की थी, कि इन अवशेषों को भोजशाला में आने वाले श्रद्धालु धर्मावलंबी सारे निहार भी सकें।

अब भोजशाला के बाहरी हिस्से में इन सारे अवशेषों में से पूर्व से प्राप्त अवशेष है उन्हें पेडस्टल के ऊपर रखा जा रहा है। इससे हिंदू समाज के लोगों को सनातन को गौरव की अनुभूति होगी कि यह भोजशाला से प्राप्त अवशेष हैं।

 

वसंतोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

भोजशाला में बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले वसंतोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। 3 फरवरी बसंत पंचमी से 4 दिवसीय विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिसमें धार सहित आसपास के लोग शामिल होंगे। महाराजा भोज बसंत उत्सव समिति ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर बसंत उत्सव को लेकर जानकारी दी। समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे।

इस श्रद्धालु सुबह से ही भोजशाला पहुंचने शुरू होगे और सुबह 11 बजे उदाजीराव चौराहा से मां वाग्देवी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भोजशाला पहुंचेगी और इसके बाद मां वाग्देवी की महाआरती और धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में उत्तम स्वामी जी महाराज भी शामिल होंगे। इसके बाद वे एक धर्मसभा को संबोधित करेंगे। 4 फरवरी मंगलवार के दिन भोजशाला में सत्याग्रह होगा और दोपहर 3 बजे महाशक्ति सम्मेलन होगा जिसमें धर्म जागरण प्रांत सहसंयोजिका भारती दीदी महिलाओं को संबोधित करेंगी और रात्रि 8 बजे मोतीबाग चौक पर भजन सम्राट द्वारका मंत्री की भजन संध्या होगी।

5 फरवरी को बुधवार की रात में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा और इसके अगले दिन 6 फरवरी को कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ 4 दिवसीय वसंतोत्सव का समापन होगा। भोज उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में लोगों से भोजशाला पहुंचने की अपील की है।