Coonoor : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ। यह हेलिकॉप्टर MI सीरीज का बताया जा रहा है। नीलगिरी के कलेक्टर ने कहा है कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
उन लोगों की लिस्ट भी सामने आई, जो सेना के इस हेलीकॉप्टर में सवार थे। इनमें सीडीएस बिपिन रावत और उनके परिवार के कुछ लोगों के अलावा उनके कर्मचारी भी थे। जनरल रावत के अलावा हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरूसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे. एमआई-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।
इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के कई बड़े अधिकारी सवार थे। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद 3 लोगों को बचाया गया, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच में हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुए MI-Series के हेलिकॉप्टर की खोज और बचाव अभियान तत्काल शुरू किया गया। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं थी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू की। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।