ASI Crushed by Sand Tractor : रेत से भरे ट्रैक्टर से ASI को कुचला, मौके पर ही मौत!

रेत माफिया ने पांच महीने एक पटवारी को भी इसी तरह कुचला!

769

ASI Crushed by Sand Tractor : रेत से भरे ट्रैक्टर से ASI को कुचला, मौके पर ही मौत!

Shahdol : अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर चालक ने एएसआई को कुचल लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर पकड़ने गए थे। पांच महीने पहले भी रेत माफिया ने ऐसी ही घटना में एक पटवारी को कुचल दिया था।

IMG 20240505 WA0023

आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसआई महेंद्र बागरी अपने दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अवैध रेत लेकर आ रहे ट्रैक्टर की सूचना मिलने पर गए कार्यवाही करने गए थे। उन्हें झडप नाले से अवैध उत्खनन की मिली थी। इस सूचना के बाद वे वहां गए और सामने से अवैध रेत भरकर ला रहे ट्रैक्टर को रोका तो ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूदकर भागा और ट्रैक्टर एएसआई पर चढ़ा दिया।
नचपेट में आने से एएसआई महेंद्र बागरी की मौत हो गई। पांच महीनों पहले ही अवैध रेत के उत्खनन पर कार्यवाही करने गए पटवारी की भी रेत माफियाओ ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है।