ASI Tore Uniform in Police Station : सिंगरौली में पार्षद पति ने धमकाया तो ASI ने थाने में वर्दी फाड़ी, VDO वायरल हुआ तो बवाल!

585

ASI Tore Uniform in Police Station : सिंगरौली में पार्षद पति ने धमकाया तो ASI ने थाने में वर्दी फाड़ी, VDO वायरल हुआ तो बवाल!

जानिए, क्यों हुई यह घटना और अब क्यों SP ने इसकी जांच के आदेश दिए!

Singroli : इन दिनों यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी, नगर निगम पार्षद और नगर निगम के अधिकारी सहित कई लोग बैठे हुए हैं। इसी समय वार्ड-44 के भाजपा पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता से बहस होती है। इसी बहस के दौरान एएसआई विनोद मिश्रा खुद अपनी वर्दी फाड़ लेते हैं।
इस मामले की शिकायत पार्षद पति ने एसपी निवेदिता गुप्ता से की थी, जिस पर एसपी ने एएसआई का एक एग्रीमेंट रोकने के आदेश दिए थे। लेकिन, पार्षद पति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन, अब 9 महीने बाद एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया। एसपी निवेदिता गुप्ता ने थाने का सीसीटीवी फुटेज लीक करने और वीडियो वायरल करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। यह मामला इसी साल फरवरी का बताया जा रहा है और सिंगरौली नगर निगम के वार्ड 44 से जुड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई विनोद मिश्रा के घर के सामने एक नाली है, जिसे बार-बार खुदवाकर छोड़ दिया जाता है। इसके चलते एएसआई को आने-जाने में दिक्कत होती है। नाली नहीं बनने की स्थिति में एएसआई ने नाली को पाट दिया। इसे लेकर पार्षद पति ने थाना प्रभारी कक्ष में नगर निगम के अधिकारी, पार्षद पति और एएसआई पहुंचे थे तभी यह विवाद हुआ। पार्षद पति ने एएसआई को धमकी दी थी कि तुम्हारी वर्दी उतरा दूंगा, तो एएसआई ने खुद ही वर्दी फाड़ दी।
यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद एसपी निवेदिता गुप्ता ने एएसआई विनोद मिश्रा पर वर्दी फाड़ने के मामले में कार्रवाई करते हुए उनका एक इन्क्रीमेंट रोक दिया था। किंतु, 9 महीने बाद वीडियो के वायरल होने से मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। यही कारण है कि एसपी ने थाने का फुटेज लीक होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।