Asstt Commissioner Suspended: शराब दुकानों का ठेका जारी नहीं होने के आरोप में सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड 

444
Suspend

Asstt Commissioner Suspended: शराब दुकानों का ठेका जारी नहीं होने के आरोप में सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड 

 

भोपाल: राज्य शासन ने जबलपुर में शराब दुकान का ठेका जारी नहीं होने के आरोप में सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में इस बार 143 कंपोजिट शराब दुकानों के लिए 936 करोड रुपए शासन ने तय किए थे।

जारी आदेश के अनुसार रविंद्र मानिकपुरी द्वारा इस संबंध में लापरवाही बरती गई और शासकीय कार्यों का निर्वहन सही प्रकार से नहीं किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही कार्यालय से जारी आदेश की अवहेलना की गई। इसी के साथ ही वर्ष 25 – 26 के लिए कंपोजिट मदिरा दुकानों, एकल समूहों के लिए जारी आबकारी नीति का क्रियान्वयन समय रहते हुए नहीं किया गया जिससे शासन को राजस्व का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

राज्य शासन द्वारा रविंद्र के सस्पेंशन आदेश जारी कर दिए गए हैं।