Bank Robber on Remand : बैंक लुटेरा भगौडा फौजी 5 दिन के रिमांड पर, उस पर डेढ़ लाख का कर्ज भी!

मामा के घर जाने से पहले चार शराब की बोतल शराब खरीदी!

116

Bank Robber on Remand : बैंक लुटेरा भगौडा फौजी 5 दिन के रिमांड पर, उस पर डेढ़ लाख का कर्ज भी!

Indore : विजय नगर के स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 6 लाख 64 हजार की लूट करने वाले सेना के भगोड़े आरोपी अरुण सिंह को पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी को गुरुवार को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया। विजयनगर थाने के सहायक पुलिस आयुक्त कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपी नशे का आदी था और नशे के कारण वह कई दिनों से बेरोजगार भी था। इसके चलते पत्नी प्रीति से आए दिन विवाद होते थे। नशे की लत पूरी करने उसने कई लोगों से करीब डेढ़ लाख रुपए उधार भी लिए थे। उधार देने वाले लगातार उस पर पैसा लौटाने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान होकर उसने बैंक लूटने की योजना बनाई।

आरोपी के फरार होने के बाद जब पुलिस टीम उसके श्याम नगर स्थित घर पहुंची, तो वहां से करीब 3 लाख रुपए बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर पर और केश रखा है। इस कैश को भी जब्त किया जाएगा।

लूट से एक घंटे बाद टीवी खरीदी 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शाम 7 बजे घर पहुंचा और पत्नी को पैसे दिए तो उसने फटकार लगाते हुए कहा कि इतने पैसे कहां से लाए। अरुण ने कोई जबाव नहीं दिया और पैसे घर रखकर ऑटो से सरवटे बस स्टैंड आकर बहन के घर मैनपुरी आ गया। उसके घर से जाते ही पत्नी और बेटी एक घंटे बाद एबी रोड स्थित लोटस शोरूम पहुंचे और यहां से 55 हजार रुपए का एलसीडी टीवी खरीदा। इसके फुटेज भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

जीजा ने भगाया तो शराब खरीदी

आरोपी जैसे ही मैनपुरी में बहन के घर पहुंचा तो वहां टीवी पर आरोपी द्वारा बैंक लूट की खबर चल रही थी। खबर सुनकर जीजा ने उसे वहां से जाने को कहा। इसके बाद वह टैक्सी से अपने मामा के घर जाने लगा। रास्ते में चार बॉटल शराब खरीदी और मामा के घर चला गया।

आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार

आरोपी कई दिनों से तंगहाली में था। नशाखोरी और परिवार चलाने यूपी में रहने वाले मामा, बहन, माता-पिता और भाइयों से पैसे मंगवाता था। पैसा नहीं देने पर उन पर गुस्सा भी निकालता रहता था। जब परिजनों को उसके द्वारा लूट करने की बात पता चली तो उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि तीन चार साल जेल में रहोगे तो सारे होश ठिकाने आ जाएंगे।