Bhopal Gaurav Diwas: आज शाम स्टार नाइट-स्टैंडअप कॉमेडी शो, गीतकार मनोज मुंतशिर, श्रेया घोषाल और कॉमेडियन कृष्णा गिल-सुदेश लहरी शामिल होंगे

488

Bhopal Gaurav Diwas: आज शाम स्टार नाइट-स्टैंडअप कॉमेडी शो, गीतकार मनोज मुंतशिर, श्रेया घोषाल और कॉमेडियन कृष्णा गिल-सुदेश लहरी शामिल होंगे

भोपाल: आज शाम मनाए जाने वाले भोपाल के गौरव दिवस आयोजन में स्टार नाइट और कॉमेडी शो होंगे। इसमें गीतकार मनोज मुंतशिर, श्रेया घोषाल और कॉमेडियन कृष्णा गिल-सुदेश लहरी शामिल होंगे। लाल परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम रखा गया है। वहीं, बिट्टन मार्केट में फूड फेस्टिवल की शुरूआत भी बुधवार से कर दी गई, जिसमें इस बार मिलेट मेला भी लगाया गया। इसके साथ शहर के फेमस फूड भी इस फूड मेले में परोसे जा रहे हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल के गौरव दिवस में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है, जिससे गौरव दिवस को हर्ष-उल्लास और धूमधाम से मनाया जा सके।

*हर चौराहों पर रोशनी, घर के बाहर जले दीप*
शहर के चौराहे आकर्षक लाइट से सजाए गए हैं, तो दीप भी लगाए जा रहे हैं। बच्चों को शहर का इतिहास बताने के लिए भी पहल की गई।  दो दिन तक शोभायात्रा, दौड़, फूड फेस्टिवल, प्रदर्शनी, हेंडीक्राफ्ट मेला, वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स, नेचर फोटोग्राफी और नेचर वॉक का आयोजन किया जा रहा है।

*1 जून के आयोजन*
सुबह 7 बजे सफाई मित्रों का सम्मान
सुबह 9 बजे भोपाल गेट पर शहीदों को पुष्पाजंलि
सुबह 10 बजे जुमेराती पोस्ट आॅफिस पर झंडा वंटन
सुबह 11 बजे राजा भोज एंव रानी कमलापति के जीवन पर आधारित गैलरी का उद्घाटन
शाम 7 बजे भोपाल गौरव सम्मान लाल परेड मैदान
शाम 7.30 बजे आरडब्ल्यूए मार्केट सम्मान
शाम 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम