IPL 2024: प्रीति ज़िंटा को भारी पड़ी पंजाब किंग्स की जीत, बनाने पड़े 120 आलू के परांठे

1541
IPL 2024,प्रीति ज़िंटा

IPL 2024: प्रीति ज़िंटा को भारी पड़ी पंजाब किंग्स की जीत, बनाने पड़े 120 आलू के परांठे

IPL 2024: बीते शनिवार आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला गया, जिसमें RR ने 3 विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी. हालांकि प्रीति जिंटा की टीम कभी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन उनके चेहरे पर क्रिकेट को लेकर उत्साह कभी कम नहीं होता।

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें प्रीति ने बताया है कि आखिर उन्हें क्यों पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के लिए 120 पराठे बनाने पड़े थे.

IPL 2024

IPL 2024: नए नाम के साथ उतरेगी RCB, कोहली- फाफ ने जर्सी लॉन्च में किया खुलासा ! 

वीडियो में प्रीति जिंटा ने कहा, “मैंने कहा कि मुझे आलू पराठा खाना है. एक होटल ने हमें मरेला, थकेला, सदेला पराठा खिलाया था. मैंने कहा कि मैं आपको सिखाती हूं. पंजाब के खिलाड़ियों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ऐसा करूंगी. मैंने कहा कि ये तभी होगा जब आप बड़ी जीत दर्ज करेंगे और उन्होंने वाकई में मैच जीता. तब मैंने कहा, ठीक है और इसलिए मुझे उनके लिए 120 पराठे बनाने पड़े.” प्रीति जिंटा हमेशा से अपनी PBKS फ्रैंचाइज़ी को जमकर सपोर्ट करती आई हैं और अक्सर उन्हें क्राउड के बीच अपनी टीम के समर्थन में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

‘BJP’s Manifesto Released: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, गरीबों को मिलेगा फ्री राशन,जानिए बीजेपी के पिटारे में क्या?