Big Encounter Between Security Forces and Naxalites: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

517

Big Encounter Between Security Forces and Naxalites: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह संख्या बढ़ भी सकती है। बता दें कि इस मुठभेड़ में घायल 5 जवानों में से दो जवान शहीद हो गए हैं। घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाने की तैयारी है।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से चल रही है। 10 नक्सलियों के शव बरामद हो गए है। डीआरजी, एसटीएफ और सी-60 कमांडो की संयुक्त टीम ने 100 से अधिक नक्सलियों की छुपे होने की खबर के बाद सर्च अभियान शुरू किया था।

एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया घटनास्थल पर कई नक्सलियों के शव देखे गए हैं, लेकिन उनकी सटीक संख्या की पुष्टि सुरक्षाबलों की वापसी के बाद होगी। पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है ताकि बच निकले नक्सलियों को ढूंढा जा सके।