Big Exam Fraud : CTET परीक्षा में 30 मुन्नाभाई पकड़ाए, इनमें 5 महिलाएं भी!

बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के जरिए फर्जीवाड़े का पता लगाया गया!

271

Big Exam Fraud : CTET परीक्षा में 30 मुन्नाभाई पकड़ाए, इनमें 5 महिलाएं भी!

 

Patna : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)-2024 में बिहार में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ाया। रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देते हुए 5 महिलाओं समेत 30 लोगों को पकड़ा गया। इन सभी को बायोमेट्रिक फिंगर स्कैन के तहत पकड़ा गया।

पुलिस ने कहा कि रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)-2024 में 30 फर्जी परीक्षार्थियों को सीईएटी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। यह सभी दूसरे परीक्षार्थियों की जगह मुन्नाभाई बनकर परीक्षा दे रहे थे। इनमें 5 महिला परीक्षार्थी भी शामिल है। पटना जिले में बायोमेट्रिक जांच में 10 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। बिठहा में पांच, खगोल में एक, मनेर में तीन और दानापुर में एक को हिरासत में लिया गया। सारण में भी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे तीन परीक्षा केदो से महिला अभ्यर्थियों समेत चार को पकड़ा गया। लहरिया सराय (दरभंगा) के चार परीक्षा केंद्रों से 10 फर्जी परीक्षा देने वालों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आठ पुरुष और दो महिलाएं हैं। इसी तरह गोपालगंज के दो-दो सेंटर से दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर प्राथमिक दर्ज कराई गई।

अभ्यर्थी पिंकी कुमारी की गिरफ्तारी एसएस पब्लिक स्कूल जैगवार से, सिधवली और शिवानंद की गिरफ्तारी श्री भारतीय स्कूल चैन पट्टी से की गई। गया जिले के मानपुर के गिरगांव स्थित ब्रिटिश पब्लिक स्कूल में एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया। पकड़ा गया रवि कुमार बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का निवासी है। बेगूसराय स्थित केंद्रीय विद्यालय में दूसरी पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। वह जिसके बदले परीक्षा देने आया था उसे भी पकड़ लिया गया दोनों भागलपुर जिले के हैं।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग केंद्रों से 9 गिरफ्तारियां की गईं। जबकि, दो को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक केंद्र से पकड़ा गया। वहीं एक व्यक्ति को बहादुरपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से फर्जीवाड़े का पता लगाया गया था। पुलिस ने पर्यवेक्षकों और प्रशासकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की।

परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ऐसे आरोपियों के साथ ही उन परीक्षार्थियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है जिसके बदले ये लोग परीक्षा दे रहे थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या गिरफ्तार किए गए लोग किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े हैं! सीटीईटी परीक्षा सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हर साल आयोजित की जाती है।