Big Fire: धार के पीथमपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं!

1083

Big Fire: धार के पीथमपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं!

 

धार: धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 7 बजे आग लग गई। घटना सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री की है। यहां प्लास्टिक के पाइप बनाए जाते हैं। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे, इसलिए आग तेजी से भड़क गई। इसका धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना पर पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पहुंची हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।