Big Action of Income Tax: इंदौर में नामी इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी बी.आर. गोयल के कई ठिकानों पर एक साथ छापे

70

Big Action of Income Tax: इंदौर में नामी इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी बी.आर. गोयल के कई ठिकानों पर एक साथ छापे

के. के. झा

इंदौर । मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई ने कारोबारी हलकों में हलचल मचा दी। सड़क निर्माण और टोल प्रोजेक्ट्स से जुड़े प्रतिष्ठित इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी बी.आर. गोयल से संबंधित कई परिसरों पर एक साथ इनकम टैक्स की टीमें पहुंचीं, जहां दस्तावेज़ों, डिजिटल डेटा और वित्तीय लेन-देनों की गहन जांच शुरू की गई।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बी.आर. गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े कार्यालयों, टोल परिसरों और आवासीय ठिकानों पर की जा रही है। इंदौर के सपना-संगीता क्षेत्र, टोल कार्यालयों और अन्य अहम लोकेशनों पर आयकर अधिकारी कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, बैंक खातों, निवेश से जुड़े कागजात और लेन-देनों का बारीकी से विश्लेषण कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी संभावित कर अनियमितताओं, संदिग्ध वित्तीय ट्रांजैक्शन और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े पहलुओं को लेकर की जा रही है। कार्रवाई की गोपनीयता को देखते हुए आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं, जिनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। इन्हीं निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी और कर निर्धारण की कार्रवाई तय होगी।

गौरतलब है कि बी.आर. गोयल समूह का नाम इससे पहले भी आयकर विभाग की जांच में आ चुका है। वर्ष 2014 के आसपास इंदौर में सड़क और टोल ठेकेदारों पर हुई इनकम टैक्स कार्रवाई के दौरान इस समूह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान कार्रवाई पूरी तरह नई जांच और ताज़ा इनपुट्स पर आधारित है।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विभाग को कर चोरी या वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कितने और कितने अहम सुराग हाथ लगे हैं।