Exploitation of Girl Students:स्‍कूल प्रिंसिपल का काला कारनामा ,चाइल्‍ड पोर्न देखकर मासूम बच्चियों से करता था दुष्‍कर्म

1399
Exploitation of Girl Students

Exploitation of Girl Students: स्‍कूल प्रिंसिपल का काला कारनामा ,चाइल्‍ड पोर्न देखकर मासूम बच्चियों से करता था दुष्‍कर्म

अब आपके बच्चे  स्कूल  में भी सुरक्षित नहीं है ,अपने बच्चों के प्रति विशेष अलर्ट रहने की जरुरत है . राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक शर्मसार कर देने वाली यह खबर एक स्कूल की है । यहां पर एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को नौ से 12 साल की उम्र की छह छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा है कि, आरोपी रमेश चंद्र कटारा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना की खबर फैलते ही भाजपा ने राजस्थान सरकार पर बेलगाम कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर निशाना साधा। पुलिस अधीक्षक (डूंगरपुर) कुंदन कवरिया ने कहा कि पीड़ितों ने 31 मई को पुलिस को मामले की सूचना दी। छात्रों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कटारा ने उन्हें गर्मी की छुट्टी के दौरान भी पाठ्येतर गतिविधियों के बहाने स्कूल बुलाया और उनके साथ दुष्‍कर्म किया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भी जिला कलेक्टर से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस तरह से वारदात को देता था अंजाम

मामले की जांच कर रहे पुलिस सूत्रों के अनुसार  पूछताछ में पता चला है कि आरोपी प्रिंसिपल चाइल्ड पॉर्न देखने का आदी था। प्रिंसिपल छात्राओं को लालच देकर पहले उन्‍हें अपने नवनिर्मित घर ले जाता था और फिर धमकाकर उनकी आवाज को दबा देता था। यहां पर वह पोर्न फिल्में देखकर नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म करता था। पीड़ित छात्रा द्वारा यह मामला उजागर नहीं किए जाने से रमेश चंद्र के हौसले बुलंद हो गए और उसने एक साल में एक-एक करके स्कूल की 6 छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला। प्रिंसिपल ने स्कूल के अलावा छात्राओं को अपने स्कॉर्पियो कार में बैठा कर अपने
घर लाकर भी हैवानियत की थी। आज उसे पॉक्‍सो कोर्ट में भी पेश किया गया था। जहां से उसे वापस 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए।

Movement of Wrestlers is not Over: साक्षी बोलीं जिम्मेदारी निभा रही, लड़ाई से पीछे नहीं हटी!