Bogus IAS Officer Arrested: फ्लैट,बार लाइसेंस के नाम पर की 11.76 लाख की ठगी
कोलकाता. कोलकाता से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक Bogus IAS Officer को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। इस फर्जी अधिकारी पर बड़तला पुलिस ने फ्लैट और बॉर लाइसेंस दिलाने के नाम पर 11.76 लाख की ठगी का आरोप है। आरोपी का नाम शांतो कुमार मित्रा (61) बताया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिसंबर 2022 में बड़तला निवासी मंजू घोष ने शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने खुद को सीएम कार्यालय में पदस्थ IAS अधिकारी बताया. उसे राजरहाट मेगासिटी में दो फ्लैट व बॉर व रेस्तरां का लाइसेंस दिलाने के नाम पर पैसे मांगे. उन्होंने अपनी बेटी के साथ उसे 11.76 लाख रुपए सौंपे. उसके बाद आरोपी गायब हो गया. जांच में जुटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डॉ. बिरेश गुहा स्ट्रीट में होटल द क्रेस्ट में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. वह इसी होटल में एक साल से अधिक समय से था. उसके होटल के कमरे से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.
वहीं उसकी कार की विंडस्क्रीन पर राज्य सचिवालय नवान्न, राइटर्स बिल्डिंग, राजभवन, कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस का स्टीकर लगा हुआ पाया गया है. वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि वह बेलियाघाटा का निवासी है.