Breaking News: एरियर राशि के लिए रिश्वत दी फिर भी नहीं मिली तो फांसी लगाकर आत्महत्या की शिक्षा विभाग कर्मचारी ने

मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर और एस पी से मांगा जवाब

Breaking News: एरियर राशि के लिए रिश्वत दी फिर भी नहीं मिली तो फांसी लगाकर आत्महत्या की शिक्षा विभाग कर्मचारी ने

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। संसदीय क्षेत्र के मनासा शिक्षा विभाग का विशेष मामला सामने आया है। नीमच जिले के मनासा बी आर सी केंद्र आन्त्रीमाता हायरसेकंडरी विद्यालय के स्थायी कर्मचारी अर्जुनसिंह चौहान (54) ने गले में गमछा डाल पेड़ से लटककर अपना प्राणान्त कर लिया।

गुरुवार को स्कूल चौकीदार ने केंद्र का ताला खोला तो भवन के अहाते के आंवले के पेड़ पर फांसी पर कर्मचारी लटका पाया। तत्काल पुलिस को सूचना की गई।

एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को उतारा गया। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है।

पुलिस के मुताबिक मृतक शासकीय कर्मचारी के शिक्षा विभाग से जमा एरियर की राशि दस लाख रुपये निकालने के लिए बहुत समय से प्रयास कर रहा था। 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी आवेदन किया था।

विभाग के बाबू अरुण गोयल को एरियर राशि निकलवाने के बदले 60 हजार रुपये भी दिये हैं। जबकि पदस्थ बाबू द्वारा एक लाख की मांग की गई। मानसिक प्रताड़ना झेल रहा हूं, निर्माणाधीन मकान अधूरा पड़ा है। राशि की सख्त जरूरत है फिर भी बाबू द्वारा बार बार आश्वासन दिया जा रहा।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया है।

शासकीय कर्मचारी द्वारा प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले की गंभीरता को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नीमच जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जांचकर एक माह में जवाब तलब किया है।

मृतक अर्जुनसिंह चौहान का पोस्टमार्टम कर पार्थिव शरीर परिवार जनों को सौंपा गया।

Author profile
Ghanshyam Batwal
डॉ . घनश्याम बटवाल