रजत पाटीदार का शानदार शतक

मध्य प्रदेश. दर्भ के खिलाफ बेहतर स्थिति में

304

रजत पाटीदार का शानदार शतक

इंदौर
रजत पाटीदार की 121 रन की पारी से गत चैम्पियन मध्य प्रदेश ने मंगलवार को यहां विदर्भ के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के पहले दिन होलकर स्टेडियम में स्टंप्स तक छह विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी पहली पारी को खराब शुरुआत से उबार लिया।

विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीत कर मध्य प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबानो ने पहले 10 ओवरों के भीतर दो सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोया ।
यश दुबे (2) को आर ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, वहीं साथी सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (7) मध्यम गति के गेंदबाज ललित यादव की गेंद पर आउट हुए।शुभम शर्मा (1) ने केवल चार गेंद खेलकर घरेलू टीम को मुश्किल में डाल दिया।
पिछले सीजन में एमपी की रणजी ट्रॉफी जीत में स्टार परफॉर्मर्स में से एक रजत पाटीदार ने कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (34) की कंपनी में पारी को पुनर्जीवित करने के लिए 74 रन जोड़े। 202 गेंदों की साझेदारी के बाद एमपी ने खेल में वापसी की । विदर्भ को 89वें ओवर में एक बड़ी सफलता मिली जब पाटीदार(121) को ललित यादव (2/37) ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। खेल समाप्ति पर सारांश जैन एक छोर से ४५ रन बनाकर खेल रहे थे ।
संक्षिप्त स्कोर:

मध्य प्रदेश ने 90 ओवर में 6 विकेट पर 234 (रजत पाटीदार 121, सारांश जैन 45 बल्लेबाजी, आदित्य श्रीवास्तव 34)।