Brother’s Son Refuses to Return : बहन ने भाई का बेटा लौटने से इंकार किया!

बहन से 15 हजार उधार लिए, अब बात एसपी तक पहुंची!

742

Brother’s Son Refuses to Return : बहन ने भाई का बेटा लौटने से इंकार किया!

Churu (Rajasthan) : कोई बहन अपने भाई के बेटे को अपने पास रख सकती है और बेटे को ले जाने से रोक सकती है! इसका जवाब निश्चित रूप से ‘नहीं’ में ही होगा। लेकिन, चुरू जिले में एक बहन के खिलाफ उसके भाई ने इसी आशय की शिकायत SP से की है। क्योंकि, उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।

चुरू जिले के जोड़ी पट्टा चारणान गांव के एक व्यक्ति ने अपनी ही बहन पर उसका बेटा नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर परिवाद दिया। उसने बताया कि साल 2017 में उसने अपने बेटे को बहन के घर भेजा था।

इस बीच उसने अपनी बहन से 15 हजार रुपए उधार लिए। अब बहन ने बेटे को लौटाने से इंकार कर दिया। बहन सरकारी स्कूल में टीचर है। जोड़ी पट्टा चारणान निवासी बाबूलाल ने परिवाद में बताया कि 2017 में उसने अपने बेटे को अपनी बहन के घर रहने और पढ़ने के लिए भेजा था। इस बीच उसने अपनी बहन से 15 हजार रुपए उधार लिए। बहन से उसके बेटे को लौटाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। बाबूलाल ने बताया कि वह कई बार अपने बेटे को लाने के लिए अपनी बहन के घर भी गया, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा।

इस संबंध में भालेरी पुलिस को भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया। इसके बाद अब वह SP ऑफिस आया। बाबूलाल ने बताया कि इसके लिए कई बार बहन से अपने बेटे को लौटाने की बात भी की मगर वह नहीं मानी।