Brutality of Indore Police : चोरी के शक में महिला को थाने में बेल्ट और डंडे से पीटा, महिला घायल!
Indore : शहर के तिलक नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने चोरी की शिकायत के मामले में एक महिला को इतना पीटा कि उसकी हड्डी टूट गई। महिला को उसके पति के 21 लाख रुपए चुराने के आरोप में बयान देने बुलाया था। आठ बार कथन लेने पर भी चोरी नहीं स्वीकारने पर महिला की पुलिस वालों ने बेल्ट और डंडे से पिटाई की। पिटाई से हुए घाव छुपाने के लिए महिला की बर्फ की सिंकाई करवाई गई। पुलिस कमिश्नर ने एक महिला और पुरुष आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
यह मामला धार के महावीर मार्ग की रहने वाली रचना शर्मा का है। एसआई सुरेंद्रसिंह उसे पांच दिन से पूछताछ करने बुला रहे थे। रविवार दोपहर रचना के कथन दर्ज किए और बातचीत के बहाने प्रथम मंजिल पर बने कक्ष में उसे बंद कर दिया। आरोप है कि पुलिसवालों ने डंडे और बेल्ट से उनकी पिटाई की और कहा कि वो 21 लाख रुपए चुराने की बात स्वीकार ले। रचना को पुरुष पुलिसकर्मियों ने भी डंडे मारे, जिससे बाएं कंधे के पास की हड्डी टूट गई।
रचना की पिटाई के समय चचेरे भाई लक्ष्य द्विवेदी, अक्षत द्विवेदी, बहन सुनयना शर्मा, जीजा परेश जोशी और चाचा श्रीकांत (रमण द्विवेदी) भी थाने में मौजूद थे। रचना की चीख सुनकर परिजन बचाने गए। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने धमकाया और उन्हें रोक लिया। चोट के निशान छुपाने के लिए एसआई सुरेंद्र सिंह ने महिला पुलिसकर्मी से बर्फ की सिंकाई भी करवाई। उसे रात 9 बजे तक थाने में रखा और यह बोलकर छोड़ा कि दोबारा थाने आना पड़ेगा।
रचना ने बताया कि जब मैं चीखी तो महिला आरक्षक ने दरवाजा बंद करवा दिया। दो जुलाई को मुझे बयान के लिए थाने बुलाया था। 12 बजे पहुंची तो 3 बजे तक बयान व पूछताछ चलता रहा। इसके बाद एक महिला आरक्षक मुझे ऊपर बने कमरे में ले गई। उसने मेरे साथ बर्बरता से पिटाई की, मैं चीखी तो उसने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद मेरे भाई यश द्विवेदी को दूसरे कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा। मुझे दोनों हाथ-पैर, जांघ और कूल्हे पर भी गहरे घाव बन गए।
पुलिस मारपीट की वजह
रचना के परिवार का आरोप है कि ईओडब्ल्यू (उज्जैन) के एडीपीओ के दबाव में पुलिस महिला से बार-बार पूछताछ कर रही है। उसे चोरी को झूठ आरोप स्वीकार करने के लिए बुरी तरह से पीटा गया।
महिला पर यह आरोप
धार की महिला पर उसके पति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने 21 लाख रुपए चुराए है। रचना के चाचा रमण द्विवेदी साहित्यकार हैं। उन्होंने परिचित पुलिसकर्मियों से बात की और सोमवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को घटना बताई। कपूरिया ने जोन-2 के एडीसीपी राजेश व्यास को जांच सौंपी। व्यास ने सोमवार रात थाने के फुटेज जब्त कर लिए। मंगलवार को टीआई आफताब खान को डीसीपी कार्यालय बुलाया और जमकर फटकार लगाई गई।
एडीपीओ के दबाव में पुलिस बर्बरता
रचना का पति सुनील शर्मा से विवाद चल रहा है। सुनील ने 25 जून को 21 लाख रुपए चुराने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। सुनील की बहन सीमा ईओडब्ल्यू उज्जैन में एडीपीओ है। पुलिस उस दबाव में ही रचना से बार-बार पूछताछ कर रही है। उसके परिजनों का आरोप है कि यश द्विवेदी की पिटाई के समय सीमा थाने में ही मौजूद थीं।
आरोपी एसआई ने लिखी रिपोर्ट
देर रात तिलक नगर थाना में कुलदीप के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज कर ली गई। इसमें महिला आरक्षक और एसआई सुरेंद्र का नाम नहीं लिखा। जिस केस में रचना को पकड़ा, उसकी जांच सुरेंद्र ही कर रहा है। पीड़िता को उन्होंने ही थाने बुलाया था।
दोनों आरक्षक निलंबित
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का इस मामले में कहना है कि महिला पर उसकी ननद ने ही चोरी का आरोप लगाया था। पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के दौरान पिटाई की। यह शिकायत मिलते ही महिला और पुरुष आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।