कप्तान हार्दिक पंड्या की होगी परीक्षा,न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने उतरेगी युवा टीम इंडिया

443

कप्तान हार्दिक पंड्या की होगी परीक्षा,न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने उतरेगी युवा टीम इंडिया

वेलिंग्टन: ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट में टीम की कई खामियां भी सामने आईं। अब भारतीय टीम के सामने है न्यूजीलैंड की चुनौती। खासतौर से कीवी टीम को उनके घर में हराना कभी भी आसान नहीं रहा है। वहीं हार्दिक पंड्या की अगुआई में यहां पहुंची युवा भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। यह टीम पुरानी गलतियों को सुधारकर वर्ल्ड कप के जख्मों पर मरहम लगाना चाहेगी। इस सीरीज में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जिनके लिए यहां असली परीक्षा होगी। इससे पहले हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की थी।

भारतीय टीम शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में ‘युवा और निडर’ खिलाड़ियों की मदद से अपनी पुरानी खेल शैली को बदलने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। पिछले साल यूएई में विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद भारत ने बल्लेबाजी में आक्रामक शैली अपनाई थी लेकिन अगले विश्व कप के आने तक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझने लगे और विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए।

भारत का इस तरह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का नौ साल का इंतजार जारी रहा। अगला टी20 विश्व कप अभी दो साल दूर है और ऐसे में भारत के पास खिलाड़ियों की पहचान करने और इंग्लैंड द्वारा अपनाए गए किसी भी कीमत पर आक्रमण करने के रवैये के साथ उन्हें निखारने के लिए पर्याप्त समय है।

एक अलग रणनीति के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या को अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। 2024 में वर्ल्ड कप खेला जाना है और अगले टी20 विश्व कप में टीम के संभावित कप्तान हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं। वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने संकेत दिया है कि आधुनिक खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रबंधन सिर्फ टी20 विशेषज्ञों को शामिल करने का इच्छुक है। अगले साल होने वाले 50 ओवर के वनडे विश्व कप को देखते हुए अब ध्यान एकदिवसीय फॉर्मेट पर अधिक रहेगा लेकिन भारत यहां होने वाले तीन और फिर अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप तक नौ और टी20 मुकाबलों का पूरा फायदा उठाना चाहेगा।

युवाओं पर होगी पैनी नजर
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में शानदार फॉर्म में थे लेकिन पावरप्ले में रोहित और केएल राहुल की बल्लेबाजी में जज्बे की कमी के लिए काफी आलोचना हुई। 2024 में होने वाले टूर्नामेंट तक इस फॉर्मेट में इन तीनों के खेलने के कम ही आसार हैं। उस लिहाज से अब टी20 टीम के भविष्य की बात करें तो यहां होने वाले पहले मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत को भी टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में एक और मौका देना चाहेगा। न्यूजीलैंड में भारत की युवा टीम गई है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों के पास ठीक-ठाक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।